गृहणी सुविधा योजना के तहत 11 पंचायतों की 180 गृहणियों को गैस कनैक्शन वितरित

ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में गृहणी सुविधा योजना के तहत 11 पंचायतों की 180 गृहणियों को गैस कनैक्शन वितरित किए गए। इंडेन गैस एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश सचिव रत्न सिंह पाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गुंटा ने सर्वप्रथम मुख्यातिथि एवं विशेष अतिथियों और उपस्थित लोगों का इस कार्यक्रम में स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश सचिव रत्न सिंह पाल ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के साथ-साथ हिमाचल सरकार की गृहिणी सुविधा योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस कनैक्शन वितरित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग का कल्याण करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बधाई के पात्र है जिन्होंने ये कल्याणकारी योजना गरीब परिवारों के लिये शुरू की। उन्होंने आगे कहा कि इस योजना से जहां गृहणियों को रसोई घर मे धुंए से निजात मिलेगी वहीं उस धुंए से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से भी निजात मिलेगी। इसके बाद भाजपा के प्रदेश सचिव रत्न सिंह पाल द्वारा सभी लाभार्थियों को गैस कनैक्शन वितरित किये गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला व ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि गृहणी सुविधा योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गरीब लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गुंटा व गेस एजेंसी दाड़लाघाट के प्रभारी हरीश शर्मा ने भी लोगों को इस योजना व गैस को उपयोग करने की जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सचिव रत्न सिंह पाल, खाद्य आपूर्ति विभाग के निरिक्षक सुनील कुमार गुंटा, इंडेन गैस एजेंसी दाड़लाघाट के प्रभारी हरीश शर्मा, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला, ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष भाजपा अर्की डीके शर्मा, भाजपा नेता राकेश गौतम, रमेश ठाकुर, नरेश गौतम, जगदीश्वर शुक्ला, पवन गौतम, आशिफ चौधरी, प्रेम शर्मा, बंटू शुक्ला, सन्याडी मोड़ के प्रधान हीरा लाल, परस राम, राजू शर्मा, पवन शर्मा,पुष्पेंद्र शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मुकेश शुक्ला सहित अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि व सभी लाभार्थी परिवार भी उपस्थित रहे।