कुनिहार में गृहणी सुविधा योजना का 110 महिलाओं ने उठाया लाभ

शुक्रवार को कुनिहार हाटकोट के सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत विकास खण्ड कुनिहार की पांच पंचायतों कुनिहार,कोठी ,हाटकोट,मान तथा बनोह की 110 महिलाओं को मुफ्त सिलेण्डर गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस अवसर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गोबिन्द राम शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए तो वहीं मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा विशेष अतिथि रहे। मण्डल अध्यक्ष ने इस गैस वितरण कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी लोगों का स्वागत किया तथा इस योजना के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। खाद्य आपूर्ति निरक्षक सुनिल ने महिलाओं को गैस प्रयोग करने व सावधानी के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर देवेंद्र कुमार शर्मा,इन्द्रपाल शर्मा,ओम प्रकाश, सुरेस जोशी,राजीव शर्मा,चेतराम तनवर,पँचायत प्रधान सुनिता ठाकुर,उप प्रधान राजेश शर्मा, कौशल्या कंवर,सीमा महन्त,हँसराज ठाकुर,भूपेंद्र कालिया,कुलदीप कुमार,आर पी जोशी सहित लाभार्थी महिला उपस्थित रहीं।