अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ शनिवार को 12वें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी
दी मांगल लैंड लूजर ट्रक ऑपरेटर समन्वय समिति बागा की ओर से अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ शनिवार को 12वें दिन भी शालुघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने धरना-प्रदर्शन जारी रखा। शालुघाट में सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा होकर अपनी मांग पर डटे ट्रक आपरेटरों ने जमकर प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों ने शालुघाट से लेकर कंपनी गेट तक रैली निकाली। वहीं लगातार प्रदर्शन और धरने के खिलाफ कंपनी के मुख्य गेट के सामने ऑपरेटरों ने जमकर नरेबाज़ी की। दी माँगल लैंड लूजर ट्रक ऑपरेटर समन्वय समिति बागा के सुरजीत सेन, अजीत सेन, लाल मन बबलू, महेंद्र बबलू, हेमराज, अजीत सिंह सेन, जयप्रकाश ठाकुर, हंसराज, यतेश्वर शर्मा, सीता राम ठाकुर, प्रताप सिंह कौंडल, रत्न लाल, पवन, गौरव,अरुण शुक्ला, ओमप्रकाश, मुकेश ने बताया कि सीमेंट कंपनी के साथ 2018 में हुए समझौते के बाद ऑपरेटरों ने ट्रकों पर निवेश किया था। समिति सदस्यों ने बताया कि कंपनी के साथ लिखित एग्रीमेंट के बाद ऑपरेटरों ने कंपनी के ही कहने पर ट्राले खरीद कर करोड़ों का निवेश किया। ढाई साल में सभी गाड़ियां डिफाल्टर हो चुकी हैं। ऑपरेटर वित्तीय संस्थाओं से लिए लोन की किश्त नहीं चुका पा रहे हैं। इसी समझौते को लेकर सभी ट्रक ऑपरेटरों ने निर्णय लिया कि अब अल्ट्राटेक कंपनी के खिलाफ हमारी मांग पर गौर ना करने के कारण हम सभी ट्रक ऑपरेटर कंपनी के खिलाफ पुलिस थाना बागा में एफआईआर दर्ज करवा रहे है। उन्होंने बताया की कम्पनी के अड़ियल रवैये के चलते आम ऑपरेटरों की आर्थिकी पूरी तरह डामाडोल हो गयी है। फाइनेंसर आपरेटरों की गाड़ियों को उठा कर ले जा रहे है। ऑपरेटर रोज डिमांड के समय शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाल कर अपना रोष प्रकट करते रहेंगे।
