विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर रोपें 125 पौधे

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य पर परवाणू के हिमाचल राज्य विद्युत निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में खाली भूमि पर पौधरोपण किया। इस दौरान करीब 125 पौधे रोपे गये। इस अवसर पर महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष डेजी ठाकुर भी उपस्थित रही। डेज़ी ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा सभी का है। आए दिनों पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई हो रही है जिस कारण पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी पूर्ति कर पाना तो असंभव है पर हमें होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए पौधरोपण करना चाहिए व मानवीय वजह से नुकसान न पहुंचे इस बात का सभी को ख्याल रखना चहिए। इस दौरान परवाणू डिविजन के एक्सईन राहुल वर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले कार्यो में सबका सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस पौधारोपण में माइक्रोटैक ग्रुप का विशेष सहयोग रहा, उन्होंने माइक्रोटैक ग्रुप का भी धन्यवाद किया।