नशाखोरी केे विरूद्ध सोलन पुलिस की लाॅन टैनिस प्रतियोगिता संकल्प 13 दिसम्बर से

प्रदेश में 15 दिसम्बर, 2019 तक नशाखोरी के विरूद्ध कार्यान्वित किए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस सोलन द्वारा लाॅन टैनिस प्रतियोगिता ‘संकल्प’ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने दी। मधुसूदन शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता 13 दिसम्बर, 2019 से 15 दिसम्बर, 2019 तक पुलिस लाईन सोलन में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस लाॅन टैनिस प्रतियोगिता में इच्छुक खिलाड़ी 03 श्रेणियों में भाग ले सकेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतियोगिता की प्रथम श्रेणी में 30 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी तथा द्वितीय श्रेणी में 30 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी एकल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की तृतीय श्रेणी में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी युगल प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। मधुसूदन शर्मा ने कहा कि संकल्प प्रतियोगिता की प्रत्येक श्रेणी में विजयी रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में पहले पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए तथा दूसरे पुरस्कार के रूप में 3100 रुपए प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए 500 रुपए प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक खिलाड़ियों को अपना प्रवेश शुल्क 12 दिसम्बर, 2019 तक पुलिस लाईन सोलन में जमा करवाना होगा। प्रवेश शुल्क मानद मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार, प्रभारी टैनिस के पास जमा करवाया जा सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी मानद मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार से मोबाईल नम्बर 98165-15689 से प्राप्त की जा सकती है।