एस वी एन स्कूल कुनिहार के 13 होनहार छात्र छात्राओं को मिले लैपटॉप
हिमाचल सरकार के सौजन्य से उप शिक्षा निदेशक कार्यालय सोलन द्वारा एस वी एन स्कूल कुनिहार के 13 होनहार छात्र छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2017-18 की दसवीं व +2 की वार्षिक परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के 13 बच्चों ने यह सम्मान हासिल किया जिससे विद्यालय प्रबन्धको,अध्यापकों व अभिभावकों में खुशी की लहर है। बच्चों की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य टी सी गर्ग, निदेशक लूपिन गर्ग, एस एम सी अध्यक्ष रणजीत पाल सहित समिति के सभी सदस्यों व अध्यापक वर्ग ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। लैपटॉप प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों के नाम मुकुल सिंह, अंकिता, प्रतिभा शर्मा, कार्तिक कँवर, अर्जुन, हर्षिता, हर्ष रत्तन, मुस्कान, कनिका, निकिता, मुस्कान ठाकुर, अंकिता वर्मा, नीरज कौंडल हैं।
