प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 136084 लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन वितरित
प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के विक्रय में पारदर्शिता बनाए रखने और आमजन को त्वरित सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की समस्त उचित मूल्य की दुकानों में 4975 एण्ड्रॉयड आधारित प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें स्थापित की गई हैं। इन मशीनों के माध्यम से राज्य के उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध अक्षिता कलामंच के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत शहरोल तथा बसंतपुर में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि राज्य विशेष अनुदानित योजना के अंतर्गत दालें, खाद्य तेल, आयोडीन युक्त नमक, चीनी तथा मिट्टी तेल वितरित किया जा रहा है। कलाकारों ने समूह गीत ‘सबका साथ-सबका विकास है मूल मंत्र हमारा, जाग उठा है अब हिमाचल सारा’ के माध्यम से बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एपीएल उपभोक्ताओं को 8.60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं का आटा तथा 10 रुपए प्रति किलो की दर से चावल प्रतिमाह उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अंत्योदय अन्न योजना में 15 किलोग्राम चावल 03 रुपये तथा 20 किलोग्राम गेहूं 02 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से हर माह उपलब्ध करवाया जा रहा है। कलाकारों ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश में 8 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं। योजना के तहत प्रदेश में भी 1,36,084 पात्र लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन वितरित किए जा चुके हैं। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी अवगत करवाया। कलाकारों ने बताया कि परिवार भी तभी संपन्न होंगे जब हमारा प्रदेश और देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। इसके लिए हमारे युवाओं का पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं जागरूक होना आवश्यक है। यह तभी संभव है जब युवा शक्ति को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखा जा सके। कलाकारों ने बताया कि माता-पिता को न केवल अपने बच्चों को गलत संगती से दूर करना होगा अपितु यह प्रयास भी करना होगा कि उनके अन्य साथियों को भी सही दिशा में लेकर जाया जा सके। कलाकारों ने सौर सिंचाई योजना, सहारा योजना, जल से कृषि को बल योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रीनहाउस नवीकरण योजना तथा जननी सुरक्षा योजना की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बसंतपुर की प्रधान आशा देवी, उप प्रधान बिशन चंद, पंचायत सचिव सुरेश कुमार, वार्ड सदस्य देवेंद्र, प्रोमिला, निक्की देवी, ग्राम पंचायत शहरोल के प्रधान बलदेव, उप प्रधान राम प्रकाश, बीडीसी सदस्य सावित्री शर्मा, पंचायत सचिव राम किशन, वार्ड सदस्य रीना देवी, धनंवती देवी, भीमा देवी, चमन लाल, भगतराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
