दाड़लाघाट में पकड़ी 14 बोतल अवैध शराब
( words)
पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत राजेंद्र कुमार सुपुत्र हरिराम जो कि स्यार में ढाबा की दुकान में दस्तक देकर 14 बोतल शराब की बरामद की है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस दुकान पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दी गई गुप्त सूचना वाले स्थान पर छापा मारा और 14 बोतल शराब की बरामद की गई। उन्होनें बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
