पैदल गांव जा रहे व्यक्तिओ को किया 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन
दाड़लाघाट पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पैदल जा रहे कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है। इन लोगों में शशि पुत्र मस्तराम गांव चौरीधार, डाकखाना सरी तहसील चौपाल, जिला शिमला, अंकुश पुत्र बद्री दत्त गांव पंजैल डा.जुखाला तहसील सदर जिला बिलासपुर, गोपाल सिंह पुत्र मेहर सिंह गांव धमादर, तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर, रमेश पुत्र इंदर सिंह गांव केहरपुरा डाकखाना कुसुमी तहसील भिवानी हरियाणा, संजीव कुमार पुत्र अशोक कुमार गांव कंदौरल नौणी डाकखाना पुलवाहल तहसील चौपाल जिला शिमला को दाड़लाघाट पुलिस ने जब पैदल जाते हुए रोककर पूछा तो उन्होंने बताया कि हम अपने गांव जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना एसटीएम अर्की को दी जिन्होंने इन सभी व्यक्तियों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया तथा सत्संग भवन कुनिहार भेजने के आदेश दिए।
