हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 15 फरवरी को
( words)
हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच जिला सोलन व प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक 15 फरवरी 2020 को कमेटी हॉल नजदीक एसडीएम कार्यालय नालागढ़ में होगी। बैठक की जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत्त कल्याण मंच अर्की के अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने बताया कि इस बैठक में परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 1 जुलाई 2015 से डीए के बकाया,आई आर, ग्रेच्युटी, लीव इन केसमेंट व पेंशन के स्थायी समाधान बारे में चर्चा की जायेगी। उन्होंने परिवहन विभाग के सभी कार्यकारिणी सदस्यी से इस बैठक में भाग लेने की अपील की है।
