नवगांव में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक मनाया जाएगा नशा मुक्ति माह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशा मुक्ति माह बड़े जोश से मनाया जा रहा है। इस दौरान विद्यालय में अनेक प्रकार की गतिविधियों छात्रों को जागरूक करने के लिए की जा रही है। इसी उपलक्ष्य में 15 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रथम सप्ताह के दौरान शपथ, भाषण, वाद-विवाद, माता-पिता एवं अभिभावकों से नशा मुक्ति एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं भविष्य के बारे में चर्चा परिचर्चा की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम, उप प्रधानाचार्य डॉ बाबूराम शर्मा, प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर ने विभिन्न दिवसों पर छात्रों को नशे से दूर रहने की एवं इसके दुष्प्रभावों की जानकारी दी। सारी गतिविधियां नोडल अधिकारी शारीरिक शिक्षक दीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक अमरदेव शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, लेख राम, पूजा शर्मा, किरण बाला, मीनाक्षी, पूजा जोशी, ज्योति, मीरा, सत्यपाल, रीता शर्मा, योगेश गुप्ता, हरीश गुप्ता, शिल्पा, सरिता गुप्ता, दीप कुमार, हेमंत गुप्ता, रजनीश मंजुला, पंकज पाठक एवं कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल, वरिष्ठ सहायक कमला गौतम, हेमा, तारा सहित सभी कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
