राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी ने मनाया गाँधी जी का 150वां जन्मदिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में गाँधी जी का जन्म दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में पाठशाला के अध्यापक वर्ग द्वारा महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शर्स्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम की शुरुआत में महात्मा गांधी द्वारा स्वतंत्रता के लिए दिए गये योगदान को लघु नाटिका के रूप में पेश किया और अन्य देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गए। उसके उपरांत भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल अध्यापिका मीना शर्मा ने अपने भाषण के माध्यम से महात्मा गाँधी के जीवन पर प्रकाश डाला व बच्चों को उनके आदर्शों को अपनाने के लिए कहा। विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश भारद्वाज ने बच्चों को संबोधित करते हुए गाँधी जी के बताये हुए सत्य और अहिंसा पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया और बताया की स्वच्छता हर एक व्यक्ति की नैतिक व सामाजिक ज़िम्मेदारी है। समारोह के दौरान विपिन कुमार, संदीप कुमार, सुरेंदर सैनी, अमित शर्मा,पल्लवी, मोनिका, कांता देवी विद्यालय के अन्य अध्यापक वर्ग और बच्चे भी मौजूद रहे।