महात्मा ग़ांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

रावमापा छात्र कुनिहार के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महात्मा ग़ांधी की 150वीं जयंती के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी विवेक पॉल ने की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित अध्यापक वर्ग व खण्ड विकास कार्यालय के कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए सभी ने कसम ली। इस दौरान स्कूल परिसर,बीडीओ कार्यालय व बाज़ार में पड़े कचरे को उठाया गया व उसका निष्पादन किया गया। प्लास्टिक के कचरे की छंटाई करके उसे लोक निर्माण विभाग के सपुर्द किया जाएगा, जो कि देश की सड़कों के निर्माण में उपयोग में लाया जाएगा। विद्यालय से पुराना बस स्टैंड तक एक जागरूकता रैली भी निकाली गई व लोगों को नारो व स्लोगनों के माध्यम से स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विवेक पॉल, प्रधानाचार्य बॉयज स्कूल बीएस ठाकुर, एसबीपीओ अरविंद कुमार, एलएससीओ बलविंदर कौर सहित विद्यालय के अध्यापक वर्ग, पंचायत प्रतिनिधि व स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रही।