धुन्दन में महात्मा गांधी की 150वी जयंती मनाई

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में महात्मा गांधी की 150वी जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीम चंद ने की। अर्थशास्त्र प्रवक्ता प्रकाश चंद बट्टू ने अपने उद्बोधन में गांधी के व्यक्तित्व व कार्यशैली पर प्रकाश डाला। पॉलिथीन कचरा उन्मूलन के लिए अंजलि ने शपथ दिलाई। समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यालय परिसर से बैंक, डिपो, मठ, गोहर, बाजार व मड़ेड गांव से पॉलिथीन एकत्रित किया व जागरूकता रैली के द्वारा पॉलीथिन प्रतिबंध पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देने के लिए आसपास की सफाई रखें व सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करें। हम अपनी नजदीकी सफाई व स्वच्छता से देश के स्वच्छ अभियान में हाथ बंटा सकते है।