नौणी विवि में 150वीं गांधी जयंती समारोह आयोजित

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पोस्टर और पेंटिंग,एलोक्यूशन,भाषण और स्लोगन लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं को सीनियर और जूनियर वर्ग में बांटा गया। जूनियर वर्ग में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन, धरजा,शामरोड,ओछघाट और गौड़ा के छात्रों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के भी सभी घटक कॉलेजों के छात्रों ने सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल मुख्य अतिथि रहे और उन्होनें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सभा को संबोधित करते हुए डॉ कौशल ने स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। उन्होंने सभी से जीवन में गाँधीवादी मूल्य और शिक्षाओं का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी को गांधीजी के जीवन और देश के लिए उनके बलिदान के बारे में अवश्य जानना चाहिए। इससे पहले छात्र कल्याण अधिकारी डॉ पीके महाजन ने गांधीजी के जीवन के बारे में बताया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा कार्यक्रम में गणेश स्तुति, गांधीजी के जीवन पर एक स्किट, भांगड़ा, लावनी, गरबा, राजस्थानी और हिमाचली नाटी जैसे अनेक लोक नृत्य प्रस्तुत कर देश की विविधता की एक झलक दिखलाई गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, संकाय और छात्रों के अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र और अध्यापक मौजूद रहे।