सोलन जिला का 16वां जनमंच अर्की विधानसभा क्षेत्र के भूमती में
सोलन जिला का 16वां जनमंच 22 दिसम्बर, 2019 को अर्की विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी। उन्होंने कहा कि जिला के 16वें जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश की शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। यह जनमंच अर्की विधानसभा क्षेत्र के भूमती स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जनमंच प्रातः 10.00 बजे आरम्भ होगा। के.सी. चमन ने कहा कि इस जनमंच में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भूमती, सरली, शहरोल, बसन्तपुर, बड़ोग, बखालग, सूरजपुर, सरयांज तथा बातल की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस जनमंच में पूर्व जनमंच गतिविधियों के अन्तर्गत प्राप्त तथा 20 दिसम्बर, 2019 तक प्राप्त शिकायत एवं समस्या आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच दिवस अर्थात 22 दिसम्बर, 2019 कोे प्राप्त आवेदनों पर जनमंच में विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग 20 दिसम्बर तक अपने शिकायत आवेदन उपमण्डलाधिकारी अर्की तथा विकास खण्ड अधिकारी कुनिहार के कार्यालय में दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शिकायत पर अपना मोबाईल नम्बर एंव पता अवश्य लिखें। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व जनमंच गतिविधियां आरम्भ की जाएं ताकि चिन्हित ग्राम पंचायतों में जन-जन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ जनमंच के बारे में भी अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के अन्तर्गत विभिन्न विभाग चिन्हित ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिविर इत्यादि आयोजित करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि इन ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माणाधीन एवं कार्यान्वित की जा रही योजनाओं का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। के.सी. चमन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत लोगों को शीघ्र शिकायत आवेदन देने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हें बताया जाए कि जनमंच में 20 दिसम्बर के उपरान्त प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को जनमंच के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए। उपायुक्त ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जन धन योजना, बेटी है अनमोल योजना, डिजिटल राशन कार्ड, टीकाकरण इत्यादि विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोगों को न केवल इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी अपितु पात्र व्यक्तियों तक इन योजनाओं के लाभ भी पहुंचाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन मंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद विभाग तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जन मंच में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विभिन्न राजस्व प्रमाण पत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पैंशन, विधिक सहायता, पूर्व सैनिकों को सहायता से संबंधित कागज़ी कार्यवाही भी पूरी की जाएगी।
