मोहन सिंह मेहता एवं शकुंतला मेहता ने 16 बच्चों को गरम स्वेटर किये वितरित
( words)

7 जनवरी 2020 मंगलवार को दिव्यांग संस्था रोशनी डे केयर सेंटर में मोहन सिंह मेहता एवं शकुंतला मेहता ने 16 बच्चों को अपने जन्मदिन पर गरम स्वेटर वितरित किये। इनके साथ संस्था के सचिव राधिका कपूर ने सहयोग किया समारोह में अध्यायिका मंजू रघुवंशी तथा संस्था के प्रधान रमेल सिंह चंदेल भी शामिल थे। संस्था ने मेहता परिवार का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया। संस्था के प्रधान ने संस्था को 11000 रुपए भवदीय प्रधान सहयोग राशि प्रदान की।