मतदाता सूचियों को अद्यतन करने का कार्य 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2020 तक

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिला के 53-सोलन(अनुसूचित जाति) तथा 54 कसौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्रों में नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य 16 दिसम्बर, 2019 से 15 जनवरी, 2020 तक किया जाएगा। यह जानकारी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। उन्होंने कहा कि इस अवधि में प्रथम जनवरी, 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। इस दौरान मतदाता सूची में अशुद्ध नामों को ठीक किया जाएगा तथा विवाह, मृत्यु व स्थान त्याग के कारण अपात्र मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। जो मतदाता किसी कारणवश अपना पहचान पत्र दूसरी बार बनाना चाहते हैं तो वे भी नया फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनवा पाएंगे। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ने कहा कि यह कार्य उपमण्डलाधिकारी कार्यालय सोलन, सम्बन्धित तहसील कार्यालय, बूथ स्तर के अधिकारी के कार्यालय तथा सम्बन्धित मतदान केन्द्रों में करवाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी दूरभाष संख्या 01792-221105, टोल फ्री नम्बर 1950, विभागीय वैबसाईट ceohimachal.nic.in अथवा भारत के निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि 16 दिसम्बर, 2019 से 15 जनवरी, 2020 तक की अवधि में प्रारूप 6, 7, 8 व 8क, का आवश्यकतानुसार प्रयोग कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं।