ज्वालामुखी: पूर्व विधायक संजय रत्न ने गुम्मर में किया पौधारोपण
( words)

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के तहत गुम्मर पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की याद में पूर्व विधायक संजय रतन ने पौधारोपण किया। इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक चौहान, गुम्मर पंचायत प्रधान शिमला देवी, उम्मर पंचायत प्रधान चंचला देवी, उपप्रधान वकील चंद, पूर्व बीडीसी सदस्य रामकृष्ण गोगी, रिटायर्ड एक्सईएन चमब्याल, रिटायर्ड एपीआरओ लालचंद राणा, पूर्व प्रधान बहादुर सिंह, दीप कुमार, पंडित श्याम सुन्दर, युवा कांग्रेस महासचिव करण राणा, सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार, मनोज कुमार लकी, अनंत कुमार, मनीष कुमार, नरेश कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।