ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसवां-परागपुर की डाडासीबा में बैठक हुई सम्पन्न

डाडासीबा में जसवां-प्रागपुर के ब्लाक काग्रेंस कमेटी के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों की रविवार को पूर्व कामगार एवम कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जगबीर सिंह गग्गी, महिला अध्यक्ष अनुराधा ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष अंजना शर्मा, एससी अध्यक्ष संजीव शर्मा, ओबीसीअध्यक्ष कैप्टन सोमराज, युवा अध्यक्ष शुभम नांगला, कुशल सपेहिया, दलजीत, कंवर, आदि कार्यकर्ता विशेष रुप से मौजूद रहे। बैठक में अगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एक रणनिति तैयार की गयी।
मौजूद तमाम पार्टी पदाधिकारियों को यह दिशा निर्देश जारी किए गए कि डोर टू डोर लोगों को प्रदेश भाजपा सरकार की नाकामी व कांग्रेस की जनहित नीतियों के बारे में विस्तार से जागरुक करेगें। कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि भाजपा के शासनकाल मे देशभर की आम जनता को अंग्रेज़ों से भी ज्यादा लूटा गया है। मोदी व जयराम सरकार के कार्यकाल में तेल, पेट्रोल, डीज़ल, सरसों तेल आदि तमाम खाद्य पदार्थों के दाम आम जनता की पहुंच से बाहर हो चुके है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा गया है। मनकोटिया ने कहा कि भाजपा सरकार की यह तमाम जनविरोधी नीतिया लोगों के समक्ष रखी जाएगी।