डाडासीबा: दुकानदारी की आड़ मे लालपरी का कारोबार कर रहा व्यक्ति, पकड़ी अवैध शराब

पुलिस थाना देहरा की पुलिस चौकी डाडा सीबा के तहत ग्राम पंचायत बठरा मे किराने की दुकान की आड़ मे लालपरी का कारोबार करने वाले व्यक्ति से बुधवार देर रात करीब 9 बजे डाडा सीबा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई किशोर चंद, ने 5250 एमएल देसी शराब सहित पकडा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात डाडा सीबा पुलिस टीम गश्त पर थी तो पुलिस ने शक के आधार पर दूकान की तालाशी ली। तलाशी के दौरान दूकानदार के पास से 5250 एमएल देसी शराब की बरामद हुई व पूछताछ के दौरान व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब ना दे सका। जिसके बाद डाडा सीबा पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा बेचने वालों पर पुलिस की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।