प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर 16.29 करोड़ रुपए व्यय
प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत गत 02 वर्षों में 16.29 करोड़ रुपए खर्च कर 1969 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की गई है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने आज सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत बड़ोग तथा कोरों कैंथड़ी में उपस्थित जनसमूह को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत बाड़बंदी पर इस वर्ष 50.83 करोड़ रुपये व्यय कर रही है ताकि किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाया जा सके। योजना के तहत गत दो वर्षों में 1815 किसानों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना में सौर बाड़बंदी के अतिरिक्त अब कांटेदार तारों और चेन लिंक बाड़बंदी के लिए 50 प्रतिशत अनुदान तथा कंपोजिट फैंसिग पर 70 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। सोलर फैसिंग लगाने के लिए 85 प्रतिशत तक उपदान प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत किसानों के खेत के चारों ओर बाड़ लगाई जाती है, जिसे सौर ऊर्जा से संचालित किया जाता है। लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
अक्षिता कलामंच के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ तथा पारनू में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से मुख्य फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा देने पर गत दो वर्षों में 90150 किसानों को 1.50 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। कलाकारों ने बताया कि नशाखोरी की प्रवृति व इससे उत्पन्न होने वाली सभी प्रकार की समस्याओं से निपटने तथा इसे जड़ से उखाड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान आरम्भ किया गया है। इस अभियान के तहत प्रदेश पुलिस व पंजाब, हरियाणा राज्य के ड्रग कंट्रोलर तथा एनसीबी चंडीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक के साथ संयुक्त रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमावर्ती जिलों में नशे की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ोग की प्रधान बीना पराशर, उपप्रधान हुक्म चंद, स्थानीय निवासी संपत शर्मा, ओम प्रकाश, देवराज, चेतराम, ग्राम पंचायत कोरों कैंथड़ी की प्रधान रेखा कश्यप, उपप्रधान कुलदीप ठाकुर, पंचायत सचिव सरोज, वार्ड सदस्य राजकुमार, माधुरी, मुनीलाल, ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ के प्रधान हीरा सिंह ठाकुर, उपप्रधान शंकर लाल, पंचायत सचिव प्रताप सिंह ठाकुर, वार्ड सदस्य हेमलता, मीरा, कांता, हेमावती, तिलकराज, ग्राम पंचायत पारनू के प्रधान विद्या सागर शर्मा, उपप्रधान मनी राम, पंचायत सचिव लायक राम शर्मा, वार्ड सदस्य धर्मचंद, मेहरचंद, रमा देवी, विद्या देवी, लता देवी, मदन मोहन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
