हमीरपुर : भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने विधायक राजेंद्र राणा को घेरा

भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने विधायक राजेंद्र राणा द्वारा टोणी देवी नेशनल हाईवे मामले पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायक को समझना होगा, यह भाजपा सरकार है जो सबका साथ और सबका विकास के रास्ते में काम करती है। उन्होंने कहा कि एनएच 3 के मामले में झूठी राजनीति करके सुजानपुर विधायक अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एनएच 3 की गिरफ्त में आने वाले हर पीड़ित को प्रदेश सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया गया है। परंतु चुनावों को देखते हुए विधायक ने लोगों को भड़काना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता उनके बहकावे में नही आएगी क्योंकि जनता भली-भांति जानती है कि विधायक अपनी राजनीतिक मनसा को पूरी करने के लिए लगातार लोगों को आधी अधूरी बात बोल कर अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े 4 साल में विधायक के पास अपनी उपलब्धि बताने के लिए एक भी कार्य नहीं है जबकि प्रदेश सरकार द्वारा किए गए हर कार्य में अक्सर वह राजनीतिक गोटियां खेलते नजर आते हैं। विनोद ठाकुर ने कहा कि घोटाले करने वाली सरकार कांग्रेस है इस बात को देश और प्रदेश का प्रत्येक नागरिक जानता है।