मुकेश अग्निहोत्री को प्रदेश भर से मिली जन्मदिन की बधाइयां
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र हरोली के हीरा थड़ा में जन आशीर्वाद रैली का आयोजन अपने जन्मदिन के अवसर पर किया ।इस दौरान हरोली कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई इस जन आशीर्वाद रैली में भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों सहित युवाओं ने भाग लिया। भारी संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को जन्मदिन की बधाई दी और केक भी काटा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा व सीएम जयराम ठाकुर को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अब तो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस बात को मान चुके हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की स्थिरता को लेकर की जा रही बयानबाजी केवल मात्र भ्रामक प्रचार है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में न केवल कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, बल्कि यह सरकार डंके की चोट पर 5 साल का कार्यकाल भी पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी और कांग्रेस की सरकार को चलाने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का अब प्रदेश में समय पूरा हो चुका है वो केवल मात्र अपना सामान समेटने पर ध्यान दें। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब तक के सबसे विफल मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि माफिया को संरक्षण देने का काम मुख्यमंत्री ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को कर्ज के दलदल में डुबोने का काम किया है।कर्मचारियों की मांगों को अनसुना किया है, बेरोजगारों के साथ अन्याय किया है, महिलाओं पर महंगाई का बोझ लादने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम ,जरूरी वस्तुओं के दाम सब में भारी बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पेयजल,सड़क, कृषि, उद्योग के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किया जाएगॉ। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के साथ जनता का जनसमर्थन मिल रहा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, हरोली कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ,कांग्रेस नेता पवन ठाकुर, सतीश शर्मा, अशोक ठाकुर सुमन ठाकुर सुरेखा राणा ,सुभद्रा देवी, प्रेम कँवर,मोनी ठाकुर, वीरेंद्र मनकोटिया, नरेश कुमारी, बाबा संतोष दास बिट्टू, मलकीत सिंह, प्रशांत राय,पंकज दत्ता ,अमित ठाकुर ,रमन जसवाल, विश्वदीप शर्मा ,सतीश बिट्टू ,दिनेश शर्मा व यशपाल जस्सा सहित अन्य उपस्थित रहे।
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए जताया आभार
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जन्मदिन के उपलक्ष पर कांग्रेसी नेतृत्व सहित अन्य नेताओं व जनता द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार जताया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह जन्मदिन उनके लिए विशेष है, जनता का इस प्रकार का स्नेह मिलना अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि मैं सदैव सबका ऋणी रहूंगा जो इस प्रकार का सम्मान देते हैं।
40 टिकट तय, जल्द सूची आएगी,कोई भी संशय में न रहे
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभी तो हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता भी लागू नहीं हुई और इतना ही नहीं किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अपनी टिकटों का ऐलान हिमाचल में नहीं किया गया है,ऐसे में टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता किसी भी संशय का शिकार न हो। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 40 प्रत्याशियों की सूची पूरी तरह तैयार कर ली गई है। इस सूची को आने वाले कुछ दिनों में कभी भी सार्वजनिक रूप से जारी किया जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रत्याशियों के एलान को लेकर कांग्रेस पार्टी अन्य सभी राजनीतिक दलों से काफी आगे चल रही है।
