घुमारवीं : मिनर्वा शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

घुमारवीं मिनर्वा स्कूल में सोमवार को बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न खेलकूद, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परवेश चंदेल ने कहा कि बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी वह अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। व्यक्ति को बड़े हो कर भी अपना बचपन हमेशा जीवित रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बालपन सशक्त जीवन का आधार है। इस मौके पर स्टाफ के सभी सदस्य व छात्र मौजूद रहे। बाल दिवस पर सभी बच्चों को मिठाई बांट कर खुशी मनाई गयी। परवेश चंदेल ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी।