चम्बा : छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ समापन

चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के छात्र वर्ग की प्रतियोगिता का समापन हो गया। विजेता छात्रों को शिक्षा उपनिदेशक चंबा सुरेश कुमार शर्मा द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जिला सिरमौर ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर जिला कांगड़ा रहा और तीसरे स्थान पर जिला सोलन रहा। कंठ गीत में प्रथम स्थान जिला कुल्लू ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर जिला सोलन रहा और तीसरे स्थान जिला सिरमौर ने हासिल किया। समूह गान में प्रथम स्थान जिला हमीरपुर ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर जिला सिरमौर रहा और तीसरे स्थान पर जिला कांगड़ा रहा। एकांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जिला कांगड़ा रहा, दूसरे स्थान र जिला बिलासपुर ने हासिल किया व जिला मंडी ने तीसरा स्थान हासिल किया। लोक नृत्य में प्रथम स्थान जिला शिमला ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान जिला कुल्लू ने प्राप्त किया और तीसरे स्थान पर जिला कांगड़ा रहा।