पटवारी पद की लिखित परीक्षा 17 नवंबर को
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला में पटवारी मोहाल तथा पटवारी बंदोबस्त पद के लिए लिखित परीक्षा 17 नवम्बर, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि यह परीक्षा 17 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे से दिन में 12.30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रातः 10.30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र अभ्यार्थियों को रोल नंबर डाक द्वारा उम्मीदवारों द्वारा दिए गए पते पर प्रेषित कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार को 15 नवंबर, 2019 तक रोल नंबर प्राप्त नहीं होता है तो वह उपायुक्त कार्यालय सोलन की वैबसाईट से डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार वैबसाईट से डाउनलोड रोलनंबर व कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र को परीक्षा केंद्र अधीक्षक को प्रस्तुत कर परीक्षा में बैठ सकता है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा जिला के 77 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। लगभग 19735 उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा दिए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जिला के अर्की उपमंडल में 23, कंडाघाट उपमंडल में 07, सोलन उपमंडल में 24 तथा नालागढ़ उपमंडल में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन तथा तथा जिला राजस्व अधिकारी सोलन को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपमंडल स्तर पर परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए संबंधित उपमंडलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
