बागा में ट्रक ऑपरेटरों ने 18वें दिन भी अपना प्रदर्शन रखा जारी
( words)
मांगल लैंड लूजर ट्रक ऑपरेटर समन्वय समिति बागा में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के रवैये से खफा ट्रक ऑपरेटरों ने 18वें दिन भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। बागा में ट्रक ऑपरेटरों और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बीच दिन प्रतिदिन चल रहे गतिरोध प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा।शुक्रवार को भी शालुघाट में अपने मांग पर डटे ट्रक आपरेटरों ने जमकर प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों ने शालुघाट से लेकर कंपनी गेट तक रैली निकाली। वहीं लगातार प्रदर्शन और धरने के खिलाफ कंपनी के मुख्य गेट के के सामने ऑपरेटरों ने जमकर नारेबाजी की।
