राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन के 18 विद्यार्थियों को लैपटॉप से किया सम्मानित
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन के 18 विद्यार्थियों को लैपटॉप से सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा श्री निवास रामानुजम विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2017-2018 में बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में मैरिट सूची में स्थान पाकर लैपटॉप प्राप्त किए। दसवीं कक्षा में साहिल, पारस और समर कपिल, बारहवीं कक्षा के कॉमर्स में मनीषा, नेहा, आरती, महक, दिनेश व विज्ञान संकाय में रीमा और केतन कपिल और कला संकाय में सोनाली, निधि, आशा, संगीता, भावना, रवीना, अनीता और कपिल ने लैपटॉप प्राप्त किए।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर व विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
