ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला 18 से 20 अक्तूबर तक नालागढ़ में

ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला 18 से 20 अक्तूबर, 2019 को नालागढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज नालागढ़ में इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।केसी चमन ने कहा कि रेडक्रॉस समिति विश्वभर में अपने मानवीय कार्यों के लिए जानी जाती है। हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश में रेडक्रॉस समिति न केवल पीडि़त मानवता की सेवा में निरंतर जुटी हुई है अपितु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ भी मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस मेले के आयोजन से एकत्रित होने वाली धनराशि सोलन ज़िला में समिति की गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगी। उपायुक्त ने कहा कि ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में उद्योग विभाग एवं पशुपालन विभाग की प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। पशुपालन विभाग रेडक्रॉस मेले में अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं के मालिकों को पुरस्कृत भी करेगा।
उन्होंने कहा कि मेले में स्थानीय विद्यालयों के छात्रों के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य कलाकारों मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में लक्की ड्रॉ भी निकाला जाएगा। लक्की ड्रॉ के माध्यम से पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मेले में जहां रक्तदान शिविर का आयोजन होगा वहीं कृत्रिम अंग भी प्रदान किए जाएंगे। केसी चमन ने निर्देश दिए कि रेडक्रॉस मेले के विषय में समूचे क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग मेले के साथ जुड़ सकें। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बददी एनके शर्मा, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजकुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी, नालागढ़ ट्रक यूनियन के अध्यक्ष विद्या रतन चौधरी, विभिन्न सामाजिक संगठनों से प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।