दाड़लाघाट टीम के नाम रही अंडर-19 वॉलीबॉल की ट्रॉफी
कुनिहार : विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत जाबल झमरोट के गांव बनी में दो दिवसीय मेले का शुभारंभ पूर्व उप प्रधान पट्टाबरौरी श्री राम कौशल के द्वारा किया गया। इस दौरान वॉलीबॉल अंडर 16 व 19 व कबड्डी के16 के मैच आयोजित किये गए। अंडर 16 कबड्डी का खिताब ककरहट्टी की टीम के नाम रहा , इन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार की टीम को मात दी। अंडर 19 वॉलीबॉल की विजेता दाड़लाघाट की टीम रही। मेला कमेटी व नेहरू युवा क्लब के प्रधान अजय परिहार ने उक्त जानकारी दी। मेला समापन के अवसर पर रामेश्वर शर्मा निदेशक बीएसएनएल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले इस तरह के मेले आपसी भाई चारे व सौहार्द को बढ़ाने वाले होते है। इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपनी संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है। इस दौरान उन्होंने वॉलीबॉल व कबड्डी के विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व मेला कमेटी को 11000 हजार रु दिए। इस दौरान राजीव ठाकुर उप प्रधान, गौरव, वीरेंद्र, नीतीश, अमित, पवन, शीश राम, दीप राम, देवानन्द, योगेश, मन्नू सहित सेंकडो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
