अर्की खंड की अंडर-19 छात्रों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में तीन दिवसीय अर्की खंड की अंडर-19 छात्रों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । इसमें उप शिक्षा निदेशक उच्चतर शिक्षा जिला सोलन योगेंद्र मखैक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । समारोह स्थल पर पहुंचने पर मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। अर्की खंड के 26 विद्यालयों से आए 422 प्रतिभागी छात्रों ने मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई । स्कूल के प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें शॉल व समृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों से अपनी ऊर्जा व शक्ति का प्रयोग देश हित में करने का आवाहन किया तथा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए द्वेष की भावना से नहीं ।उन्होंने छात्रों से नशा न करने का भी आवाहन किया। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की जगदीश चंद नेगी, पंजल जयानगर के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, डीएसएसए के प्रभारी अर्की खंड संतोष कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान प्रकाश चंद शर्मा, स्कूल स्टाफ प्रतिभागियों के साथ आए शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे ।