कोविड-19 रिलीफ फण्ड में 62 हजार रुपए का अंशदान
नवयुवक संगठन सोलन तथा जगदम्बा रामलीला मण्डल सोलन द्वारा कोविड-19 रिलीफ फण्ड, जिला सोलन में 62 हजार रुपए का अंशदान किया गया है। नवयुवक संगठन सोलन ने कोविड-19 रिलीफ फंड सोलन में 51,000 रुपए तथा जगदम्बा रामलीला मण्डल द्वारा कोविड-19 रिलीफ फंड सोलन में 11,000 रुपए का अंशदान किया गया। उपायुक्त सोलन केसी चमन को दोनों संगठनों ने उक्त राशि के चैक भेंट किए।
केसी चमन ने कोविड-19 रिलीफ फंड में अंशदान के लिए दोनों संगठनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत जहां केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा हर सम्भव सहायता प्रदान की जा रही है वहीं विभिन्न स्वंय सेवी संगठनों की सहायता से जिला प्रशासन आमजन के हित में अनेक गतिविधियों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर रहा है। उन्होंने उक्त दोनों संगठनों सहित सभी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें और सभी से आग्रह करें कि यथासम्भव अपने घर पर ही रहें। केसी चमन ने कहा कि जिला प्रशासन सदैव लोगों की सहायता एवं सेवा के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर नवयुवक संगठन सोलन के योगेश जोशी, पवन गोयल, दीपक शर्मा, सुनील शर्मा तथा अजय बंसल एवं जगदम्बा रामलीला मण्डल के हरीश मारवाह, करणजीत, जगमोहन खन्ना और विवेक सूद उपस्थित थे।
