धुन्दन में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन

ग्राम पंचायत धुन्दन में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत सदस्यों सहित ग्रामवासियो की उपस्थिति रही। इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान प्रेमचंद ने की। इस दौरान पंचायत उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर व सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे। बैठक में शिमला से रविंद्र कुमार, ज्योति दिल्ली, कुलदीप कुमार धर्मपुर, बृजेश जुरेखा, मनकोटिया मौजूद रहे। वहीं पंचायत पुनर्गठन पर भी विस्तृत चर्चा की गई। और दो नई पंचायतें चमाकड़ी और टुइरु के गठन पर भी सहमति बनी। वही क्षेत्र में स्वच्छता बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्लास्टिक तथा ठोस तरल कूड़ा कचरा प्रबंधन के सही निपटारे व शौचालय निर्माण को भी अनिवार्य किया गया। ग्राम पंचायत विकास योजना बारे में विस्तृत जानकारी व चर्चा की गई। पंचायत प्रधान प्रेम चंद व उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर द्वारा सभी उपस्थित लोगों व ग्राम सभा सदस्यों का धन्यवाद किया गया।