जयराम ठाकुर की सरकार का 2बरसों का कार्यकाल अनेकों उपलब्धियो भरा
कुनिहार : प्रदेश की जय राम ठाकुर की सरकार का 2बरसों का कार्यकाल अनेकों उपलब्धियो भरा रहा है। यंहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी और एयरपोर्ट कमेटी के निर्देशक इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के समान रुप से अरबों रुपये के विकास कार्य किये गये है तो वंही समाज के हर वर्ग के लिए अनेकों नई योजनाओं को शुरू किया गया,हर घर मे महिलाओ को ग्रहणी योजना में मुफ्त में गैस सिलेंडर, वृद्धा पैन्शन की आयु 80वर्ष से घटा कर 70करने,5लाख का चिकित्सा बीमा और बेरोजगार युवकों को हजारों नौकरियां दी गईं।इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि कल मंत्री मंडल की मीटिंग में शिक्षा बिभाग में 3636और पुलिस में 1000पद एकमुस्त भरे जाने का एतिहासिक निर्णय लिया गया है। शर्मा ने कहा कि कल कसौली के एक दिवसीय दौरे पर मुख्य मंत्री द्वारा वहाँ पर जहा 93करोड़ के उदघाटन और शिला न्यास किये गये और एस 0डी 0म0कार्यालय दीये जाने व स्कूलों को उपग्रेड किये जाने के लिये भाजपा जिला सोलन उनका आभार व्यक्त करता है। शर्मा ने कहा कि मुख्य मंत्री ने शीघ्र ही अर्की निर्वाचन क्षेत्र में आने का अस्वासन दिया है।
