नवगांव मे 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर कार्यक्रम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव मे 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वी जयंती विश्व अहिंसा दिवस व फिट इंडिया मूवमेंट के रूप में मनाई। मंच संचालन का कार्य कुसुम कुमारी व तरुण बाला व आरती ने किया। इस अवसर पर छात्राओं ने भजन गाकर व देशभक्ति के गीत गाए। कुसुम, तरुणबाला व देवेश ने गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के संस्मरण बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा, हरीश गुप्ता, एसएमसी प्रधान मनोहरलाल शर्मा व हिंदी प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर पाठशाला के अध्यापक सुरेंद्र प्रसाद, हेमंत गुप्ता, पीईटी दीपक कुमार, पंकज,शिल्पा, ज्योति, पूजा, मीरा और विद्या देवी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।