एल आई सी ऑफिस सोलन में 20 अक्टूबर को सजेगा रोज़गार मेला

एल आई सी ने गृहणियों, पूर्व सैनिकों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों, प्राइवेट स्कूल के अध्यापकों व युवाओं के लिए रविवार को स्वरोजगार में स्थापित करने के लिए एक विशेष बैच शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 20 अक्टूबर को एल आई सी कार्यालय सोलन में ग्याहर बजे से एक बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। विकास अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में विशेष बैच के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में दसवीं पास व जिनकी आयु 18 वर्ष व अधिकतम है भाग ले सकते हैं इसके लिए उन्हें एल आई सी ऑफिस सोलन में उपस्थित होना होगा औऱ आप ग्याहर बजे से दोपहर एक बजे तक अपना आवेदन विजय सिंह के पास कर सकते हो। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9816100984 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं तथा उच्चतम शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व पैन कार्ड की तीन - तीन फोटो स्टेट कापियां, तीन पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ, 665 रुपए नकद पंजीकरण व परीक्षा फीस लानी होगी और आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की तीन फोटो कापी साथ लानी होगी।