आंगनवाड़ी केन्द्र घरेड़ के रिक्त पद के लिए साक्षात्कार अब 20 नवम्बर को
सोलन ज़िला की समेकित बाल विकास परियोजना धर्मपुर की ग्राम पंचायत नालका के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र घरेड़ में 06 नवम्बर, 2019 को आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद को भरने के लिए आयोजित होने वाले साक्षात्कार को रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी वीरवार को महिला एंव बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र घरेड़ में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद को भरने के लिए अब 20 नवम्बर, 2019 को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। यह साक्षात्कार उपमण्डलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ में प्रातः 11.00 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि इस पद के लिए इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में 18 नवम्बर, 2019 तक आवेदन कर सकती है। उन्होंने कहा कि वाॅक इन इन्टरव्यू हाने के कारण साक्षात्कार के समय तक भी आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।
