दाड़लाघाट में गृहणी सुविधा योजना के तहत 20 पंचायतों को गैस कनैक्शन वितरित
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में गृहणी सुविधा योजना के तहत 20 पंचायतों की 280 गृहणियों को गैस कनैक्शन वितरित किए गए। ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में हुए कार्यक्रम में युवा मोर्चा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राकेश गौतम, ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौधरी, बीडीसी सदस्य हीरा पाल ने गैस कनैक्शन वितरित किए। इस दौरान राकेश गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के साथ-साथ हिमाचल सरकार की गृहिणी सुविधा योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस कनैक्शन वितरित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग का कल्याण करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ देने की आयु सीमा 80 से घटाकर 70 करने का भी फैसला किया गया है। आज लगभग 3 लाख 57 हजार वरिष्ठ जनों को प्रदेश सरकार 1500 रुपए प्रतिमाह की दर से बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान कर रही है। प्रदेश में इस समय 5 लाख 35 हजार जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला व ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौधरी ने मौजूद गरीब महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे ग्रहणी सुविधा योजना, उज्जवला योजना तथा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरिक्षक सुनील कुमार गुंटा व गेस एजेंसी दाड़लाघाट के प्रभारी हरीश शर्मा ने भी लोगों को इस योजना व गैस को उपयोग करने की जानकारी दी। इस मौके पर युवा मोर्चा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राकेश गौतम, ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौधरी, खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गुंटा, इंडेन गैस एजेंसी के प्रभारी हरीश शर्मा, दाड़लाघाट पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला, भाजपा नेता प्रेम शर्मा कनोह, हनुमान बड़ोग के प्रधान कृष्ण सिंह कंवर, चाखड़ पंचायत के प्रधान मदन लाल, उपप्रधान मनसा राम, बीडीसी सदस्य हीरा पाल, सचिव धनी राम, पुष्पेंद्र, पवन शर्मा सहित अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि व सभी लाभार्थी परिवार भी उपस्थित रहे।
