सोमवार 20 जनवरी को शिव गुफा में लगेगा विशाल भण्डारा
कुनिहार की प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में रविवार 19 जनवरी से दो दिवसीय अखण्ड श्री राम चरित मानस कथा का शुभारम्भ गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से किया जाएगा। गुफा विकास समिति अध्यक्ष राम रतन तनवर, उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर व सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जनवरी जेष्ठ सोमवार को 12 बजे हवन व पूर्णाहुति के साथ कथा को विराम दिया जाएगा। इसके उपरान्त दोपहर 1 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन सभी क्षेत्र वासियों के लिए किया जाएगा। भण्डारा रात 8 बजे तक रहेगा। गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार ने समस्त कुनिहार जनपद, आसपास की समस्त जनता व शिव भक्तों से अनुरोध किया है कि गुफा में सपरिवार आकर प्राकृतिक शिव के दर्शन कर भोले का आशीर्वाद लेकर भण्डारे का प्रशाद ग्रहण करें। उन्होंने बताया कि सोमवार को शिव ताण्डव गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार की बैठक रखी गई है। जिसमे महाशिवरात्रि त्यौहार के बारे मे चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सभी समिति व शम्भू परिवार के सदस्यों से आग्रह है कि बैठक में अपनी उपस्थिति देकर अपने विचार रखें।
