वाहन पंजीकरण, ड्राईविंग लाइसेंस व शस्त्र लाईसेंस के लिए 20 अगस्त से कैशलेस प्रणाली

उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन में वाहन पंजीकरण, ड्राईविंग लाइसेंस, शस्त्र लाईसेंस से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों का शुल्क जमा करवाने के लिए अब लोगों को कतारबद्ध होकर इंतजार नहीं करना होगा। 20 अगस्त, 2019 से उपमंडलधिकारी कार्यालय सोलन में इन कार्यों के लिए कैशलेस भुगतान प्रणाली आरंभ कर दी जाएगी। यह जानकारी एसडीएम सोलन रोहित राठौर ने दी।
रोहित राठौर ने कहा कि वाहन पंजीकरण, ड्राईविंग लाइसेंस तथा शस्त्र लाईसेंस के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरांत भी लोगों को शुल्क जमा करवाने के लिए इंतजार करना पड़ता है। उपायुक्त सोलन ने इस विषय में निर्देश दिए कि व्यवस्था को अधिक सुचारू एवं समयबद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कैशलेस प्रणाली अपनाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में इस दिशा में कार्यवाही करते हुए कैशलेस सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
उपमंडलाधिकारी ने कहा कि कैशलेस भुगतान प्रणाली सुविधा प्रदान करने के लिए 3 पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) स्थापित किए जाएंगे। इस प्रणाली से जहां उपमंडलाधिकारी कार्यालय को कार्य करने में सुगमता होगी वहीं आमजन को त्वरित सुविधा प्राप्त होगी। वाहन पंजीकरण, ड्राईविंग लाइसेंस तथा शस्त्र लाईसेंस के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरांत पीओएस से शीघ्र शुल्क जमा होगा और लोगों को उनके लाइसेंस इत्यादि और अधिक शीघ्र प्राप्त होंगे।
रोहित राठौर ने सभी से आग्रह किया कि वे 20 अगस्त, 2019 से उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन में उक्त कार्यों के लिए शुल्क जमा करते समय कैशलेस प्रणाली अपनाएं।