कोरोना के चलते 200 सालों से मनाए जाने वाला कुश्ती मेला रद्द
वैश्विक महामारी कोरोना का असर सदियों से चले आ रहे मेलों और कुश्तियों के आयोजनों पर भी पड़ा है। कुनिहार क्षेत्र के बणिया देवी में लगभग 200 सालों से मनाए जाने वाला कुश्ती मेला प्रशासन के दिशा निर्देशो के कारण रद कर दिया गया।
मेला कमेटी के प्रधान धनीराम तनवर ने बताया कि कर्फ़्यू छूट के दौरान मन्दिर के पुजारी व गांव के 5 सदस्यों द्वारा समाजिक दूरी बना कर लॉक डाउन नियमों का पालन करते हुए पूजा पाठ कर माँ बनियादेवी से क्षेत्र की सम्रद्धि व खुशहाली की कामना की व दलिया का प्रशाद बना कर माँ से आशीर्वाद लिया। वहीं गांव के 94 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक मास्टर जगत राम वैश ने बताया कि यह मेला लगभग 250 सालों से रियासत समय से लगातार मनाया जाता रहा है। लेकिन हमारे समय में यह पहला मौका है कि विश्व भर में फैल रही महामारी के कारण ये मेला नही हो पाया। पूजन के इस मौके पर मास्टर जगत राम वैश, रमेश कुमार, अशोक, दीपराम, रघुवीर,संजय ने भाग लिया व देवी माँ से सबको निरोग रखने की प्रार्थना की।
