सोलन में हिम अवार्ड 2019 का आयोजन, अवार्ड से नवाजे कई कलाकार

प्रमोटर सोशल एंड कल्चर हेरीटेज आफ हिमाचल प्रदेश के द्वारा सोलन में हिम अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उन लोगों को सम्मानित किया गया जो कि अपने- अपने क्षेत्र में अपना व प्रदेश का नाम चमका रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में कनाडा संसद के सदस्य सुख धालीवाल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में कृपाल सिंह व सुरेंद्र महल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप जला कर किया गया। इसके बाद लोगों को सम्मानित करने का दौर शुुरु हुआ। कार्यक्रम में हिंसा लेने पहुंचे लोगों ने कहा कि इस प्रकार के अवार्ड शो लगातार सोलन में होते रहने चाहिए। इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सुख धालीवाल ने कहा कि प्रमोटर सोशल एंड कल्चर हेरीटेज आफ हिमाचल प्रदेश समाज के लिए लगातार अच्छा कार्य कर रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार कौडल व धर्म सिंह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन देश भर मेें होते रहने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने देश कनाडा में भी इस प्रकार के आयोजन को करवाने के लिए अब कार्य करेंगे। सुख ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से देश की संस्कृति को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है। इस दौरान संजीव दीक्षित, नाटी किंग कुलदीप शर्मा, अच्छर सिंह परमार, जियालाल ठाकुर, पोलाराम ढ़ांगवाला व किरपाल सिंह, इन्ना बडयि़ां जो तुड़का लाया सॉन्ग फेम राजेश डोगरा, गायक कुमार साहिल, इंडयाज बेस्ट ड्रामेबाज फेम टविंकल शर्मा, तुषार, टिंकु विहान, दिलीप सिरमौरी, ऋषभ भारद्वाज, अनुशा जोशी, कॉमेडियन प्रिंस गर्ग, निधि डोगरा, राहुल, डी पेरिटस ग्रूप,सारेगामापा फेम सुनील चौहान, रवि ठाकुर, विनोद भारद्वाज, मनुज वालिया, डिंपल जसवाल व किरपाल, एंकर आरती शर्मा,वेद ज्योति, अभिशेख डोगरा,पीयूष,हरीश जसवाल, इंदू बाला, कॉरियोग्रफर विशाल, रंजना एंड चिराग, डांसर कुशल, नेहा वर्मा, सोनाली, अंजली शांडिल,सुभाष को सम्मानित किया गया।