अधीनस्थ संबद्ध सेवा-2019 प्रारंभिक परीक्षा 09 फरवरी को
( words)
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 09 फरवरी, 2020 को आयोजित की जा रही अधीनस्थ संबद्ध सेवा-2019 की प्रारम्भिक परीक्षा सोलन जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल ने दी। विवेक चंदेल ने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला में 16 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक जिला मुख्यालय पर स्थापित विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर केंद्र समन्वयकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
