विकास चौहान को मिला मोस्ट पॉपुलर (डांसिंग) अवार्ड 2019

ग्राम पंचायत कंधर (मांगल) के गांव बागा से सम्बंध रखने वाले विकास चौहान को हाल ही में हुए एक अवॉर्ड शो में मोस्ट पॉपुलर (डांसिंग) अवार्ड 2019 से नवाजा गया। इसे कनाडा की सत्ताधारी पार्टी के सांसद सुख धालीवाल व उनके साथ कनाडा से आए किरपाल सिंह व सुरेंद्र महाल सीआर से मिला। यह अवार्ड शो सोलन में हुआ। इसे प्रोमोटर ऑफ सोशल एंड कल्चरल हेरिटेज ऑफ हिमाचल प्रदेश संस्था ने हिम अवार्ड 2019 के द्वारा किया । इसमें हिमाचल के 50 हस्तियों को सम्मानित किया गया। विकास चौहान के बारे में बता दें कि यह 19 साल का है,और काफी समय से नृत्य व मॉडलिंग में शौक रखता है और अभी हाल में ही संजय गांधी पब्लिक स्कूल छोटा शिमला में शिक्षा ग्रहण की है। विकास चौहान लोगों के दिलों पर धीरे-धीरे छाप छोड़ता जा रहा है। मीडिया का दिल से धन्यवाद करते हुए विकास चौहान ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी माता सुखदेई चौहान (किरण) व पिता चौहान कृष्णा और मीडिया को दिया है और उम्मीद करते हुए कहा है कि आप लोग मुझे ऐसे ही प्यार करते रहें मैं अपने गांव शहर और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करता रहूंगा। संस्था के आयोजक नरेश कुमार कौंडल व धर्म सिंह ने बताया कि विकास चौहान में वो प्रतिभा छुपी है जिसके अभ्यास से वह आने वाले वर्ष में विश्वकीर्तिमान बनाएगा और प्रदेश ही नहीं अपितु भारत का नेतृत्व करेगा। विकास चौहान की इस उपलब्धि पर माता-पिता,परिवार,गांव के साथ स्कूल में खुशी का वातावरण है। विकास चौहान की इस उपलब्धि पर दादा गोविंद राम चौहान,दादी कांता चौहान,सोनिया,मोनिका,रितिका ठाकुर,भाई लक्स ठाकुर,आकाश चौहान,प्रमोद व विकास चौहान की सभी बहनों सहित आदर्श महिला मंडल बागा व इंदिरा गांधी महिला कल्याण समिति बागा की सदस्यों,नोजवान समाजसेवियों,पंचायत प्रधान/उपप्रधान कंधर,मांगल,अर्की कांग्रेस,मांगल कांग्रेस कमेटी,मांगल युवा कांग्रेस,सत श्री बाड़ूबाड़ा पब्लिक स्कूल भलग के प्रधानाचार्य व स्थानीय लोगों ने बधाई दी है।