सोलन पब्लिक स्कूल में 2020-21 के नए नामांकन प्राप्त छात्रों के लिए फ्रेशर डे मनाया गया
सोलन पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र-2020-21 के नए नामांकन प्राप्त छात्रों के लिए फ्रेशर डे मनाया गया। साथ ही अभिभावकों की सुविधा के लिए स्कूल प्रबंध द्वारा एक 'मीट एंड ग्रीट सत्र ' की व्यवस्था की गई थी। मीट एंड ग्रीट सत्र में माता-पिता और शिक्षकों ने नए शैक्षणिक वर्ष में छात्रों की शैक्षणिक आवश्यकताओ पर चर्चा की । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति कुमार व शिक्षा सलाहकार श्री मति अंजलि राजदान व प्रधानाचार्या श्रीमती किरन शर्मा व हेड इंजीनियर श्री अतुल ने किया। उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति कुमार ने कहा कि विद्यालय का मुख्य लक्ष्य बच्चों को सही शिक्षा देना है। अच्छी शिक्षा प्राप्त कर ही ये कुछ अच्छा कर सकते हैं। शिक्षा सलाहकार श्री मति अंजलि राजदान ने बताया कि केवल पुस्तक ज्ञान द्वारा उन्नति नहीं मिलती। शिक्षा मे उन्नति लाने के लिए सर्वांगीण विकास होना जरूरी है । प्रधानाचार्य, श्रीमती शर्मा ने बच्चों के उम्मीदों खरा उतरने का वादा करने के साथ बच्चों के स्वस्थ व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। मौके पर विद्यालय के पूर्व छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुत किया। जिसमें गायन, नृत्य, कविता की प्रस्तुति की। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दे कर सभी का मन मोह लिया । इन कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा का परिचय दिया।पूर्व छात्रों ने नए छात्रों का स्वागत किया तथा उन्हें अपने विद्यालय परिवार के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया। फ्रेशर डे में प्रिंस ऑफ एस०पी ०एस प्राजस बनाल बने तथा प्रिंसेस ऑफ एस oपी oएस एंजेल बनी । इस मौके पर एक्सीड करिकुलम द्वारा अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
