जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक का ऋण मेला 21 से 26 अक्तूबर तक

जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 21 से 26 अक्तूबर, 2019 तक ऋण मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी बैंक के सहायक महा प्रबंधक कुलदीप सिंह ने दी। कुलदीप सिंह ने कहा कि यह ऋण मेला जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की जिला की सभी शाखाओं में ‘जेसीसीबी फेस्टिव बोनांजा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। ऋण मेले के दौरान उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार का प्रक्रिया शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऋण मेले का उद्देश्य सभी लोगों को ऐच्छिक ऋण सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऋण मेले के संदर्भ में अपनी निकटतम शाखा से संपर्क करें तथा बैंक द्वारा प्रदान की जा रही ऋण सुविधाओं तथा सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाएं।