नशा निवारण कार्यक्रम के तहत व्याख्यान माला एवं नुक्कड़ नाटक 22 नवम्बर से
सोलन जिला में मादक द्रव्यों एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा 22 नवम्बर, 2019 को विभिन्न स्थानों पर नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव पर व्याख्यान दिए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि व्याख्यान प्रातः 11.00 से आरम्भ होंगे। डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि व्याख्यान माला कार्यक्रम के तहत डाॅ. लोकेश ममगई डाॅ. वाई.एस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में, डाॅ. अनीता गौतम राजकीय महाविद्यालय सोलन में, डाॅ. सारिका शर्मा आई.टी.आई सोलन में, डाॅ. आशा मधानिया राजकीय पाॅलीटैक्निक कण्डाघाट में, डाॅ. प्रवीण शर्मा राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट में, डाॅ. कुरनेश नागल राजकीय महाविद्यालय अर्की में, डाॅ. साक्षी राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में, डाॅ. सन्दीप आई.टी.आई नालागढ़ में तथा डाॅ. सोनिया धीमान राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला में नशे के दुष्प्रभावों एवं बचाव पर जानकारी प्रदान करेंगी। नशा निवारण कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध पूजा कला मंच बाड़ीधार के कलाकार भी 22 नवम्बर, 2019 से लोगों को गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक बनाएंगे। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार कलाकार द्वारा 22 नवम्बर को चिकित्सा खण्ड चण्डी के गावं बुरावाला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़, 23 नवम्बर को धर्मपुर के जोहड़जी एवं 26 नवम्बर को अर्की के गावं बातल और कण्डाघाट में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
