लॉक डाउन में भूखे मर रहे ट्रक चालक, 22 मार्च से लोड गाड़ियां रस्ते में खड़ी
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरा देश लॉक डाउन है। पंजाब सरकार व अन्य प्रदेश की सरकारों ने लोड गाड़ियों के लिए उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए राहत प्रदान की है। जो गाड़ियां रास्ते में रुकी हुई थी और जरूरी वस्तुओं वाली गाड़ियों को प्रतिदिन चलने के आदेश दिए हैं। वहीं गैर जरूरी सामान वाली गाड़ियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए और खाली करवाने के लिए वन टाइम राहत प्रदान भी की है। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से दाड़लाघाट के सभी ट्रक ऑपरेटर्स ने अनुरोध किया है कि हिमाचल प्रदेश में भी लाॅकडाउन होने वाले दिन 22 मार्च से लेकर अभी तक लोड गाड़ियां रास्ते में ही खड़ी हैं। जिस कारण ट्रक चालक रास्ते में भूख के मारे परेशान है। इन लोड गाड़ियों में अंबुजा, अल्ट्राटेक, एसीसी की सीमेंट और क्लिंकर की गाड़ियां शामिल हैं। लोड गाड़ी होने के कारण ट्रकों के टायरों ओर कल पुर्जो को नुकसान हो रहा है और चालक लोड गाड़ी छोड़कर कहीं जा भी नहीं सकते हैं। एडीकेएम सोसाइटी दाड़लाघाट के प्रधान बालकराम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोड गाड़ियों को उनके गन्तव्य स्थान तक कर्फ्यू पास जारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें। वही सभा प्रधान एडीकेएम बालकराम राम शर्मा ने अंबुजा सीमेंट प्रबंधक से भी आग्रह किया कि भाड़े की राशि जो कंपनी के पास जमा है उसे तुरंत सभा के खाते में जमा करवाया जाए।
