स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नशा विरोध अभियान के तहत जागरूक किए गए 2349 छात्र एवं वाहन चालक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नशा निवारण कार्यक्रम के तहत आज सोलन जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 2349 छात्रों एवं अन्य को नशे के प्रकार एवं दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी प्रदान की गई। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि नशा विरोधी सघन अभियान के तहत विभाग द्वारा राजकीय डिग्री कॉलेज सोलन में 150 छात्रों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग में 277 छात्रों, चिकित्सा खंड अर्की में 122 छात्रों एवं अन्य, चिकित्सा खंड नालागढ़ में ट्रक यूनियन एवं टेम्पो यूनियन नालागढ़ के 1475 सदस्यों तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर में 325 छात्रों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया गया। इन सभी स्थानों पर विभिन्न प्रकार के नशों एवं उनके सामाजिक-आर्थिक दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया गया। प्रवक्ता ने कहा कि विभाग द्वारा छात्रों एवं अन्य को नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई गई। सभी से आग्रह किया गया कि नशे जैसी सामाजिक बुराई के उन्मूलन के लिए प्रदेश सरकार के हाथ मज़बूत करें। अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा कंडाघाट के बीएल विद्यालय में नशा निवारण जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक ईरा प्रभात ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को नशा उन्मूलन के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अभिभावकों को भी तंबाकू एवं मदिरा जैसे व्यसनों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी को नशे से दूर रहने के संकल्प के लिए शपथ भी दिलाई।
